अग्रगामी संदेश हिन्‍दी साप्ताहिक ***** प्रत्येक सोमवार को प्रकाशित एवं प्रसारित ***** सटीक राजनैतिक विश्लेषण, लोकहित के समाचार, जनसंघर्ष का प्रहरी

जयपुर नगर निगम के अफसर बना रहे हैं प्रशासन शहरों की ओर अभियान को फ्लाप शो!

जयपुर (अग्रगामी) जयपुर नगर निगम क्षेत्र में प्रशासन शहरों की ओर अभियान पूरी तरह फ्लाप शो साबित होता जा रहा है। अग्रगामी संदेश ने सूरजपोल गेट के पास सरकारी स्कूल भवन में जयपुर नगर निगम के हवामहल जोन पूर्व द्वारा गत गुरूवार को आयोजित शिविर का जायजा लिया तो वहां पर जोन के आयुक्त ही लापता मिले। नगर निगम के सूत्रों ने बताया कि हवामहल जोन पूर्व के आयुक्त मदन कुमार शर्मा निगम के सीईओ द्वारा विभिन्न पेंशन स्कीमों के लांच करने के कार्यक्रम के मुद्दे पर आयोजित बैठक में शिरकत करने निगम मुख्यालय गये हैं जबकि राजस्व अधिकारी कैलाश शर्मा अवकाश पर थे।
AGRAGAMI SANDESH

स्कूल प्रांगण में आयोजित हवामहल जोन पूर्व के पिछले एक सप्ताह में आयोजित दो कैम्पों में अवाम की उपस्थिति भी नगण्य ही रही। आयुक्त एवं राजस्व अधिकारी के अलावा अधिकांश अन्य अधिकारी और कर्मचारी निगम के घाटगेट स्थित आयुक्त कार्यालय से कैम्प स्थल के बीच चक्कर लगाते नजर आये। अपना नाम नहीं छापने की शर्त पर उन्होंने बताया कि बिना तैय रणनीति एवं कार्ययोजना के इस तरह के कैम्प लगाने का कोई औचित्य ही नहीं है। इस तरह के कैम्प लगाने से तो अच्छा है कि आयुक्त कार्यालय में ही इस तरह के कामों को प्राथमिकता से निपटा लिया जाये। इस शिविर में क्या कामकाज हुआ और कागजों में क्या खानापूर्ति की गई वह तो हवामहल जोन पूर्व के आयुक्त मदन कुमार शर्मा ही बता सकते हैं? वैसे इस समाचार के साथ साया फोटो इस शिविर की असली हकीकत और जयपुर नगर निगम के अफसरों की गैरजुम्मेदारान हरकतों के कारण राज्य सरकार के प्रशासन शहरों के संग अभियान के बद्हाल बयां कर रहे हैं। जयपुर नगर निगम के अफसरों और कारिन्दों की गम्भीर गैरजुम्मेदारान लापरवाही से एक ओर प्रशासन शहरों की ओर अभियान फ्लाप शो साबित हो रहा है, वहीं दूसरी ओर आम रोजमर्रा के काम नहीं होने के कारण आम अवाम में नगर निगम और राज्य सरकार के खिलाफ जनआक्रोश बढ़ता ही जा रहा है। अब राज्य के नगरीय विकास मंत्री शांति धारीवाल एवं उनके अफसरों की फौज बताये कि क्या इस ही तरह प्रशासन शहरों की ओर अभियान चलेगा?

 
AGRAGAMI SANDESH

AGRAGAMI SANDESH
AGEAGAMI SANDESH

मुख्‍य पृष्‍ठ | जयपुर संस्‍करण | राज्‍य समाचार | देश समाचार | विज्ञापन दर | सम्‍पर्क