अग्रगामी संदेश हिन्‍दी साप्ताहिक ***** प्रत्येक सोमवार को प्रकाशित एवं प्रसारित ***** सटीक राजनैतिक विश्लेषण, लोकहित के समाचार, जनसंघर्ष का प्रहरी

श्वेताम्बर जैन खरतरगच्छ की मण्डोवरा गद्दी को खुर्दबुर्द करने वाले अवैध कब्जाकर्ताओं के ढोल की खुलने लगी है पोल!

जयपुर (अग्रगामी) पिछले अंकों में हमने खरतरगच्छ परम्परा की मण्डोवरा गद्दी को खुर्दबुर्द करने की कुछ निकृष्ट कब्जाधारियों की हरकतों को उजागर किया था। इन कब्जाधारियों की हरकतों की एक ओर बानगी हम आपके सामने उजागर कर रहे हैं।AGRAGAMI SANDESH


मण्डोवरा गद्दी के स्वर्गीय आचार्य जिन धरणेन्द्र सूरि ने अपने निष्ठापत्र (वसियत नामा) दिनांक 19 दिसम्बरख् 1956 में साफ-साफ लिखा है कि ''उपासनागृह को बेचने, किराये पर देने, गिरवी रखने व गृहस्थाश्रम रखने आदि का कोई अधिकार कभी भी नहीं रहेगा। सिर्फ धर्म ध्यान जैसे समायिक, प्रतिक्रमण, पौषघ व प्रवचन आदि देने का अधिकार रहेगा।"
लेकिन अवैध कब्जाधारक पदमचंद गोलेछा, राजेन्द्र कुमार छाजेड़ और सुशील कुमार बुरड़ ने कुछ लोगों के साथ मिल कर इस उपासनागृह (उपाश्रय) की प्रथम मंजिल को किराये पर उठा दिया। लेकिन इनकी इस से भी बड़ी और गैरजुम्मेदारान हरकत देखिये कि किरायेदारों की सहुलियत के लिये उपासना गृह के धार्मिक कृत्य हेतु निर्धारित स्थल के ऊपर शौचालयों (लैट्रिन) का निर्माण भी करवा दिया गया है। पहली बात यह है कि आचार्य जिन धरणेन्द्र सूरि की वसीयत में स्पष्ट निर्देश है कि उपासना स्थल परिसर को किसी भी हालत में कभी भी किराये पर नहीं दिया जा सकता है। लेकिन वसीयत को नजरन्दाज कर कागजी संस्था बना कर उसकी आड़ में इस उपासना स्थल की प्रथम मंजिल को किराये पर दे दिया गया। उससे भी गम्भीर स्थिति यह है कि उपासना स्थल के ऊपर किरायेदारों की सहुलियत के लिये शौचालयों का निर्माण करवा दिया गया है।

AGRAGAMI SANDESH

अवैध कब्जाधारियों में से एक पदमचंद गोलेछा श्री जैन श्वेताम्बर खरतरगच्छ संघ में पदाधिकारी हैं। वहीं राजेन्द्र कुमार छाजेड़ इस संघ के उपाध्यक्ष हैं। एक नाम जो आया है वह प्रतापचंद लूनावत का है, ये महाशय भी इस संघ के पदाधिकारी और आमेर मंदिर दादाबाडी प्रभारी हैं।
अग्रगामी संदेश के पिछले अंकों में जब इन अवैध कब्जाधारियों की हरकतों का भाण्डा फूटा तब गत मंगलवार को मीटिंग कर इन अवैध कब्जाधारियों ने मण्डोवरा गद्दी की सम्पत्ति पर कब्जा जमाने के लिये एक नई संस्था के गठन की तैयारी करना शुरू कर दिया है। हालांकि उनकी इस हरकत से आचार्य जिन धरणेन्द्र सूरि की वसीयत में दिये गये निर्देशों पर कोई असर होने वाला नहीं है।
AGRAGAMI SANDESH


उधर धार्मिक स्थल का व्यवसायिक उपयोग करने से नाराज कुछ साधर्मी बन्धुओं ने मामले में स्थापित कानूनों के तहत कार्यवाही के साथ-साथ मामले की शिकायत सेंट्रल बोर्ड ऑफ डाइरेक्ट टैक्सेस (सीबीडीटी) के चेयरमैन से भी करने का मानस बना लिया है। इन लोगों का मानना है कि उपासना स्थल का कॉमर्शियल कार्य में दुरूपयोग और उपासना स्थल के ऊपर शौचालय बनाने के अवैध कब्जाधारियों के कृत्यों को बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। क्रमश:
AGRAGAMI SANDESH

 
AGRAGAMI SANDESH

AGRAGAMI SANDESH
AGEAGAMI SANDESH

मुख्‍य पृष्‍ठ | जयपुर संस्‍करण | राज्‍य समाचार | देश समाचार | विज्ञापन दर | सम्‍पर्क