अग्रगामी संदेश हिन्‍दी साप्ताहिक ***** प्रत्येक सोमवार को प्रकाशित एवं प्रसारित ***** सटीक राजनैतिक विश्लेषण, लोकहित के समाचार, जनसंघर्ष का प्रहरी

खरतरगच्छ महासंघ पर कब्जा जमाने के प्रयास में पूंजीपति!

साध्वी प्रगुणाश्री के असामायिक देवलोकगमन से जुडी परिस्थितियों और श्री जैन श्वेताम्बर खरतरगच्छ संघ के मैनेजर वी.आर.भंडारी के गैर जुम्मेदारान व्यवहार के सम्बन्ध में हमारे द्वारा उजागर की गई हकीकत की पुष्टि श्वेताम्बर खरतरगच्छ संघ जैसलमेर ने भी की है। जैसलमेर संघ ने अखिल भारतीय श्री जैन श्वेताम्बर खरतरगच्छ महासंघ के विभिन्न घटकों और पदाधिकारियों को पत्र भेज कर हकीकत बयां कर अपनी स्पष्ट नाराजगी भी जाहिर की है।

श्री जैन श्वेताम्बर खरतगच्छ संघ जयपुर के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, संघमंत्री सहित अन्य पदाधिकारियों के हालत ये हैं कि वे दोषियों को दण्डित करने की बात तो दूर, उन्हें कुछ भी कहने की हैसियत में नहीं हैं, क्योंकि उन्हें साध्वी प्रगुणाश्री प्रकरण में दोषियों के खिलाफ कार्यवाही के बारे में सोचने भर से पहिले अपनी खाल बचाने की बात पहले सोचनी होगी, क्योंकि वे कार्यवाही करते हैं तो कार्यवाही से प्रभावित लोग उनके भ्रष्ट आचरण का भाण्डाफोड कर उनकी हालत पतली कर सकते हैं।

अखिल भारतीय श्री जैन श्वेताम्बर खरतरगच्छ संघ के पदाधिकारियों पर भी जयपुर के व्यवसायी विमलचंद सुराना और उनकी भजनमण्डली का दबाव है कि साध्वी प्रगुणाश्री प्रकरण में जयपुर के खरतरगच्छ संघ के पदाधिकारियों और मैनेजर की करतूतों पर से परदा न उठे।

हम आपको बतादें कि श्री जैन श्वेताम्बर खरतरगच्छ संघ जयपुर की कार्यकारिणी के पूर्व अध्यक्ष कुशलचंद सुराना एवं पूरी कार्यकारिणी को मालपुरा प्रकरण में अपने पद त्यागने पडे थे। अब विमलचंद सुराना चाहते हैं कि श्री जैन श्वेताम्बर खरतरगच्छ संघ जयपुर पर उनके परिवार का वर्चस्व कायम हो वहीं अखिल भारतीय श्री जैन श्वेताम्बर खरतरगच्छ महासंघ पर भी वे स्वंय को या अपने किसी परिजन को पदाधिकारी के रूप में थोपना चाहते हैं।

वैसे सभी जानते हैं कि जयपुर के सम्पूर्ण श्वेताम्बर समाज में सुराना बंधुओं तथा नवरत्नमल कोठारी, सुमेर सिंह बोथरा और इनकी भजनमण्डली से गहरी नाराजगी है और वैसे भी जयपुर में सम्पन्न होने वाले आगमी चातुर्मास कार्यक्रमों में इनकी हकीकत की कलई खुलने वाली है। क्रमश:

 
AGRAGAMI SANDESH

AGRAGAMI SANDESH
AGEAGAMI SANDESH

मुख्‍य पृष्‍ठ | जयपुर संस्‍करण | राज्‍य समाचार | देश समाचार | विज्ञापन दर | सम्‍पर्क