अग्रगामी संदेश हिन्‍दी साप्ताहिक ***** प्रत्येक सोमवार को प्रकाशित एवं प्रसारित ***** सटीक राजनैतिक विश्लेषण, लोकहित के समाचार, जनसंघर्ष का प्रहरी

पार्श्वयनाथ जयंती पर तीर्थंकर पार्श्वूनाथ की भव्य शोभायात्रा

 श्री पार्श्वयनाथ जयंती पर तीर्थंकर पार्श्वूनाथ की भव्य शोभायात्रा गलता रोड स्थित मौनबाडी से प्रारम्भ हो कर शहर स्थित सुपार्श्वनाथ का बडा मंदिर तक आयी और वहां आरती का आयोजन किया गया। इससे पूर्व मौनबाडी में तीर्थंकर पार्श्व‍नाथ की बडी पूजा का आयोजन किया गया। पूजा अर्चना के बाद स्वामीवात्सल्य का आयोजन रहा। तत्पश्चात शोभायात्रा प्रारम्भ हुई। शोभायात्रा में साध्वी वृंद, खरतरगच्छ समाज के पदाधिकारियों एवं श्रावक श्राविकाओं ने अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई। ज्ञातव्य रहे कि जैन समुदाय के प्रबुद्ध नागरिकों की संघर्षशीलता का यह परिचय है कि श्री पार्श्वनाथ जयंती पर राजस्थान सरकार ने ऐच्छिक अवकाश की घोषणा की और अगला कदम यह होना चाहिये की पार्श्वनाथ जयंती पर सम्पूर्ण अवकाश सरकार घोषित करे।

 
AGRAGAMI SANDESH

AGRAGAMI SANDESH
AGEAGAMI SANDESH

मुख्‍य पृष्‍ठ | जयपुर संस्‍करण | राज्‍य समाचार | देश समाचार | विज्ञापन दर | सम्‍पर्क