नई दिल्ली (अग्रगामी) तृणमूल के तेवर देखकर ऐसा लगता है कि यूपीए सरकार की मुश्किलें कम होने की जगह और बढ़ गई हैं। तृणमूल कांग्रेस ने सरकार को करारा जवाब दिया है। लोकपाल बिल में लोकायुक्त के हिस्से को पूरी तरह हटाने की मांग कर रही तृणमूल कांग्रेस ने साफ कर दिया है कि वो किसी भी हालत में समझौते के लिए तैयार नहीं है। गृहमंत्री पी चिदंबरम के बयान से ऐसा लग रहा था कि कांग्रेस ने लोकपाल बिल के मुद्दे पर तृणमूल कांग्रेस को मना लिया है लेकिन तृणमूल कांग्रेस ने चिंदबरम को करारा जवाब दिया है। तृणमूल किसी भी हालत में कांग्रेस के सामने झुकने को तैयार नजर नहीं आ रही है। प्राप्त समाचारों के अनुसार तृणमूल के महासचिव का कहना है कि तृणमूल कांग्रेस संविधान में दिए गए संघीय ढांचे को लेकर किसी भी तरह का समझौता नहीं करेगी, जो संशोधन हमने और हमारी पार्टी ने दिए हैं उन्हें मानना ही पड़ेगा। तृणमूल कांग्रेस चाहती है कि केंद्र सरकार की ओर से पेश किए गए लोकपाल औऱ लोकायुक्त बिल में से लोकायुक्त वाले हिस्से को पूरा ही हटा दिया जाए, याने लोकायुक्त से जुड़ा कानून लाने का अधिकार सिर्फ राज्य सरकार के पास हो केंद्र सरकार के पास नहीं। लेकिन गृहमंत्री पी चिदंबरम के अनुसार बिल से लोकायुक्त के पूरे हिस्से को हटाना करना सम्भव नहीं है। उनका कहना है कि तृणमूल कांग्रेस की मांग पर लोकायुक्त से जुड़े एक या दो छोटे संशोधन किए जा सकते हैं।